ग्वार और ग्वार गम की कीमतें आज वायदा बाजार में मुनाफा
वसूली के दबाव में थी। निवेशकों ने अपने वायदा सौदों को बढ़ी हुयी कीमतों पर हल्का कर
लिया। स्थानीय बाजारों में ग्वार व ग्वार गम की कीमतें स्थिर और मजबूत हैं । ग्वारऔर ग्वार गम की स्थानीय मांग बढ़ी हुयी कीमतों पर जारी है। व्यापारी और ग्वार गम पाउडर प्रोसेसर घटी हुयी कीमतों पर ग्वारऔर ग्वार गम खरीद रहे हैं। लम्बे समय में ग्वार की कीमतों को कच्चे तेल की बढ़ी हुयी कीमतों से अच्छा फायदा मिलेगा। कच्चे
तेल की कीमतों में बढती हुयी दर से सुधार हो रहा है क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों
में अभी कोई बड़ी गिरावट नहीं देखी गयी है। कच्चे तेल की कीमतों में होने वाले सुधर
से सुधार से ग्वारऔर ग्वार गम को नियमित रूप से समर्थन मिलता रहेगा।
अच्छी गुणवत्ता के ग्वार का कारोबार रुपये 4600/100 किलो के
आसपास हो रहा है और औसत गुणवत्ता वाले ग्वार बीज का कारोबार रुपये 4400/100
किलोग्राम के आस पास हो रहा है। मानक गुणवत्ता वाली ग्वार गम का कारोबार 10000/100
किलोग्राम के भावों पर हो रहा है । छोटे मोटे गाँव कस्बों में ग्वार का कारोबार 4200/100 किग्रा
के आस पास हो रहा है । वायद बाज़ार एनसीडीईएक्स (नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स
एक्सचेंज लिमिटेड) में ग्वार का कारोबार मंदी में है। Guar-10 MT का
कारोबार क्रमशः 1.91 फीसदी या 88 रुपये/100 किग्रा,
1.93 फीसदी या 91/100 रुपये, 1.62 फीसदी या 77 रुपये/100 किग्रा
की मंदी के साथ फरवरी, मार्च और अप्रैल के लिए 4455 रुपये,
4616 रुपये 4686 रुपये पर हो रहा है । फरवरी, मार्च
और अप्रैल के लिए खड़े सौदे क्रमशः12 9 370, 96570, 14020 है
।
वायदा बाजार में ग्वार गम का कारोबार भी मंदी में हो रहा है। एनसीडीईएक्स (नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड) में Guar
gum-5 MT का कारोबार 9765, 98 9 0, 10020 रुपये में 2.55 प्रतिशत या 256/100 किलो, 2.66 प्रतिशत या 270/100 किग्रा,
2.93 प्रतिशत या 302/100किग्रा घाटे पर 36355, 45155, 255 खड़े
सौदों पर क्रमशः फरवरी, मार्च और अप्रैल वायदों के लिए हो रहा है।
ग्वार की आमदनी घट कर 20,000 बोरी
प्रति दिन से भी कम रह गयी है । किसान अपनी वित्तीय आवश्यकता के लिए अनुसार माल
बेचने को बाजारों में ला रहे हैं । ग्वार की मुख्य आवक का समय चला गया है। स्थानीय बाजारों में ग्वार की आवक और भी कम हो
जाएगी। वैसे भी किसानों को उनके ग्वार का छोटे व्यापारियों से अच्छा मूल्य मिल रहा
हैं।
ग्वार, ग्वार गम की खेती |
No comments:
Post a Comment