ग्वार के लिए यह सप्ताह अच्छा रहा. स्थानीय व वायदा बाज़ार दोनों में ऊपर के भावों पर खरीदारी बनी रही, भावों में अच्छी तेज़ी देखने को मिली. स्थानीय बाज़ारों में ग्वार के भाव 4600/क्विंटल के ऊपर चल रहे है. ग्वार गम के भाव रुपये 10,000 प्रति क्विंटल से ज्यादा चल रहे है बृहस्पतिवार 25 तारीख को वायदा बाज़ार में फ़रवरी सौदे में ग्वार 4,636 प्रति क्विंटल व ग्वार गम 10,035 प्रति क्विंटल के भाव पर बंद हुए. इस सप्ताह में कच्चे तेल की कीमतों में तेज़ी बनी रही . ब्रेंट क्रूड आयल अन्तराष्ट्रीय बाज़ारों में 70 डालर प्रति बैरल के ऊपर चल रहा है.
कच्चा तेल ग्वार के हिसाब से एक अच्छे स्तर पर चल रहा है. परम्परागत कच्चे तेल का उत्पादन करनेवाले ओपक देशो ने भावों को गिराने से बचने के लिए उत्पादन कम कर रखा है जिसका फायदा अमेरिका शैल तेल उत्पादन क्षेत्र उठा रहा है अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए तेल के नये कुओं की खुदाई हो रही है. अमेरिका में तेल उत्पादन करने वाली कम्पनीयों के शेयर भावों में अच्छी तेज़ी चल रही है
अभी ग्वार की कीमतों में एक दो उछाल आने की संभावना है. कुछ व्यापारी ज्यादा जल्दी कीमतों को प्रभावित करने के लिए समूह बना कर ग्वार को स्टॉक कर के आवक को बाज़ार तक पहुंचने से रोकेंगे. कुछ सट्टेबाज़ भी बाज़ार को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे. जनवरी के बाकि दिनों में तो कीमते स्थिर बनी रहेगी पर फरवरी के पहले व दुसरे सप्ताह में भावों को बिकवाली का दबाब बना कर गिराने की कोशिश होगी. फरवरी महीने के आखिर तक ग्वार 5000 प्रति क्विंटल के स्तर को पार कर जायेगा.
बढ़ी मांग के मुकाबले अबकी बार ग्वार का उत्पादन बहुत ही सिमित है. बाज़ार के जानकारों के अनुसार, बाज़ार में व किसानो के पास ज्यादा माल अभी नहीं है. बढ़ी हुयी मांग की परिस्थिति में ग्वार के भाव 5000 प्रति क्विंटल से ऊपर भी जा सकते है. ग्वार की आवक 17,000 18,000 बोरी (100किग्रा ) प्रति दिन तक बनी हुयी है
Green guar gum plant |
bhai english mein detail dia krein hindi humein nai ati
ReplyDelete