कल वायदा बाजार NCDEX की कीमतों के गिरने दबाब का असर स्थानीय बाजारों में भी देखने को मिला ग्वार की कीमतें अभी बहुत मजबूत स्थिति में है । लेकिन ग्वार गम की कीमतों पर भारी दबाव है । स्थानीय बाजारों में ग्वार ₹4300 प्रति क्विंटल के भाव पर बेचा जा रहा था और ग्वार गम ₹200 घटा करके ₹9300 प्रति क्विंटल के भाव पर बेचा जा रहा था .
जोधपुर के बाजार में ग्वार ₹ ₹4300 प्रति क्विंटल के भाव को पकड़े हुए था । सिवानी मंडी में ग्वार की बोली ₹4275 प्रति क्विंटल के भाव के आस पास लगाई जा रही थी । आदमपुर मंडी में ग्वार की बोली ₹4280 प्रति क्विंटल के आस पास लगाई जा रही थी । मुख्य कमोडिटी ग्वार अभी बहुत ही मजबूत स्थिति में है लेकिन ग्वार गम हाज़िर में खरीदार नहीं होने के कारण दबाव में है । वैसे देखे तो सम्पूर्ण एग्री कमोडिटी का बाजार बाहरी बिकवाली के दबाव में हैं । रबी की फसल की कमोडिटी बाजार में MSP से भी नीचे बेची जा रही है ।
अगर तेल के कुए की खुदाई करने वाली कंपनी हेल्लिबर्टन की वित्तीय स्थिति देखें तो पता चलता है कि 1 महीने पहले 14 दिसंबर को हेल्लिबर्टन के शेयर $44 के आसपास बाजार में चल रहे थे लेकिन आज के दिन हेल्लिबर्टन के शेयर $ 54 के आसपास चल रहे हैं इसका मतलब एक महीने में हेल्लिबर्टन के शेयर 25 % ऊपर चढ़ गए है । निकट भविष्य में यह तेज़ी व पैसा ग्वार गम इंडस्ट्री में भी आएगा लेकिन कुछ समय लेगा ।
इस वर्ष ग्वार व ग्वार गम का फंडामेंटल बहुत मजबूत है क्योंकि क्रूड ऑयल अपने 3 साल के उच्चतम स्तर के ऊपर चल रहा है तेल और प्राकृतिक गैस उद्योग में निवेश बढ़ने के साथ ग्वार गम की मांग निकट भविष्य में बढ़ेगी । अगले 2 दिन कीमतें दबाव में ही रहेगी, विशेषकर ग्वार गम की कीमत तथा ग्वार मजबूती के साथ स्थिर बना रहेगा । एक दो सप्ताह में बाजार ऊपर नहीं जाएगा कुच्छ समय लेगा । फिल हाल बाजार को प्रभावित करने के लिए सटोरिए सक्रिय हैं ।
No comments:
Post a Comment