COPY PASTE

ग्वार गम निर्यात, अमेरिका में कच्चे तेल के उच्चतम स्तर पर पहुँचाने से कई गुना बढ़ सकता है

अमेरिकी तेल उत्पादन दिनों  दिन बढ़ता जा रहा है । कुछ ही दिनों में अमेरिका में तेल उत्पादन  1 करोड़ बैरल प्रति दिन तक पंहुंचने वाला है । जो की वर्ष 1970 के बाद सबसे ज्यादा उत्पादन होगा । अमेरिकी प्रशासन ये उत्पादन और बढाना चाहता है ताकि OPEC देेशों के प्रभुत्व को कम किया जा सके। वर्ष 2019 तक अमेरिका 1.2 करोड़ बरेल प्रति दिन उत्पादन के स्तर पर पहुंचाना चाहता है ।


इस बजट सत्र के अंत तक अमेरिका में फ्रेकिंग सेवाओं का राजस्व  साल के अंत तक 20% तक बढ़ जायेगा. कुल राजस्व 29 बिलियन डालर को पर कर जायेगा । शैल कच्चे तेल का उत्पादन अमेरिका में  सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले क्षेत्र के रूप में उभर रहा है ।

इन सभी व्यापर वृद्धि का फायद भारतीय ग्वार गम उद्योग को भी मिलेगा । ग्वार गम की मांग बहुत ज्यादा बढ़ेगी,  उद्योग को सट्टेबाजी से दूर रखने  की जरूरत है ताकि तेल उत्पादन का काम करने वाली कंपनियां किसी दुसरे उत्पाद की और रुख ना कर ले ।.



No comments:

Post a Comment

MATCHED CONTENT / SIMILAR NEWS