पिछले सप्ताह निर्यात की बढती मांग के कारण ग्वार के भावों में तेज़ी देखी गयी थी l बाज़ार के जानकारों के अनुसार मार्च महीने में निर्यात की गतिविधि में बढ़ोतरी हुयी है l अब ये बढ़ोतरी कितने दिन तक जारी रहती है इसका तो आगे पता चलेगा l पिछले सप्ताह के ग्वार के भावों में 200 रूपए प्रति क्विंटल की तेज़ी देखी गयी l स्थानीय बाज़ारों में ग्वार के भाव बढ़ोतरी के साथ 4300 रुपये प्रति क्विटल के आस पास थे l वन्ही ग्वार गम के भावों में 300 रुपये प्रति क्विंटल की तेज़ी देखी गयी थी l स्थानीय बाज़ारों में ग्वार गम के भाव बढ़ोतरी के साथ 8600 प्रति क्विंटल के आस पास थे l
वेनीज़ुयेला व ईरान पर जारी राजनैतिक संकट के कारण अमेरिका ने प्रतिबन्ध लगा दिए है जिससे इन देशों का कच्चा तेल बाज़ार में नहीं आ रहा है l अन्तराष्ट्रीय बाज़ारों में घटते कच्चे तेल के स्टॉक के कारण कच्चे तेल के भावो में तेज़ी चल रही है l कच्चे तेल की कीमते पीछे तीन महीने में अपने उच्चतम स्तर पर है l अभी ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 66.67 डॉलर प्रति बैरल के करीब चल रही है l ग्वार की कीमते कच्चे तेल की कीमतों के प्रति अति संवेदनशील होती है l
वेनीज़ुयेला व ईरान पर जारी राजनैतिक संकट के कारण अमेरिका ने प्रतिबन्ध लगा दिए है जिससे इन देशों का कच्चा तेल बाज़ार में नहीं आ रहा है l अन्तराष्ट्रीय बाज़ारों में घटते कच्चे तेल के स्टॉक के कारण कच्चे तेल के भावो में तेज़ी चल रही है l कच्चे तेल की कीमते पीछे तीन महीने में अपने उच्चतम स्तर पर है l अभी ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 66.67 डॉलर प्रति बैरल के करीब चल रही है l ग्वार की कीमते कच्चे तेल की कीमतों के प्रति अति संवेदनशील होती है l
इस सप्ताह NCDEX पर ग्वार के भाव 19 मार्च के सौदे के लिए 4292 रूपए प्रति क्विंटल, BSE पर 29 मार्च के सौदे के लिए ग्वार के भाव 4315 रूपए प्रति क्विंटल, NCDEX पर स्पॉट के भाव 4295 रूपए प्रति क्विटल l इसी तरह NCDEX पर ग्वार गम के भाव 19 मार्च के सौदे के लिए 8650 रूपए प्रति क्विंटल, BSE पर 29 मार्च के सौदे के लिए ग्वार गम के भाव 8630 रूपए प्रति क्विंटल, NCDEX पर स्पॉट के भाव 8691 रूपए प्रति क्विटल के आस पास चल रहे है l स्थानीय मंडियों में ग्वार के भाव 4350 रूपए प्रति क्विटल व ग्वार गम के भाव 8800 रूपए प्रति क्विंटल के आस पास चल रहे है l
बैकर हूज रिग काउंट के आंकड़ो के अनुसार 1027 आयल रिग अमेरिका में सक्रिय है जो की पिछले साल इसी समय से 43 ज्यादा है l ग्वार गम तेल के कुओ की खुदाई में काम आने वाल एक महतवपूर्ण ड्रिलिंग केमिकल है l ग्वार गम का निर्यात 97 देशों में होता है l लेकिन इसका निर्यात मुख्य रूप से अमेरिका, नोर्वे, चीन, नेदरलैंड्, रूस, जर्मनी, इटली में होता है l ग्वार का निर्यात ग्वार गम पाउडर, ग्वार स्प्लिट, ग्वार चुरी, ग्वार कोरमा के रूप में होता है, लेकिन मुख्य निर्यात ग्वार गम के रूप में होता है l इसके सीवाय ग्वार गम फाइबर का भी निर्यात होता है l जो की दवाई के रूप में काम आता है l कुछ मात्रा में मॉडिफाइड ग्वार गम का भी निर्यात होता है जो की सौदर्य प्रशाधन, शेम्पू, लिक्विड डिटर्जेंट व साबुन उद्योग में काम में आता है l
बैकर हूज रिग काउंट के आंकड़ो के अनुसार 1027 आयल रिग अमेरिका में सक्रिय है जो की पिछले साल इसी समय से 43 ज्यादा है l ग्वार गम तेल के कुओ की खुदाई में काम आने वाल एक महतवपूर्ण ड्रिलिंग केमिकल है l ग्वार गम का निर्यात 97 देशों में होता है l लेकिन इसका निर्यात मुख्य रूप से अमेरिका, नोर्वे, चीन, नेदरलैंड्, रूस, जर्मनी, इटली में होता है l ग्वार का निर्यात ग्वार गम पाउडर, ग्वार स्प्लिट, ग्वार चुरी, ग्वार कोरमा के रूप में होता है, लेकिन मुख्य निर्यात ग्वार गम के रूप में होता है l इसके सीवाय ग्वार गम फाइबर का भी निर्यात होता है l जो की दवाई के रूप में काम आता है l कुछ मात्रा में मॉडिफाइड ग्वार गम का भी निर्यात होता है जो की सौदर्य प्रशाधन, शेम्पू, लिक्विड डिटर्जेंट व साबुन उद्योग में काम में आता है l
ग्वार की आवक स्थानीय बाज़ारों में लगभग बंद हो गयी है स्टॉकिस्ट व छोटे व्यापारी ग्वार मंदे दामो पर नहीं निकालेंगे l घटती आवक व बढती निर्यात मांग का असर ग्वार के भावों पर पड सकता है l आने वाले दिन में ग्वार के भावों में और भी तेज़ी देख सकते है l वैसे ग्वार निचे की तरफ 4000 रुपये प्रति क्विन्तल का लेवल नहीं तोड़ेगा l ऊपर की तरफ 5000 का लेवल क्रोस करना एक बहुत बड़ी चुनोती होगी l ग्वार का नया माल नवम्बर 2019 के आस पास आएगा, जिसके अभी 6 महिने बाकी है l ग्वार आवक सीमित होने व मांग बढ़ने के साथ ग्वार के भावों में तेज़ी आने की उम्मीद है l
No comments:
Post a Comment