इस सप्ताह अन्तराष्ट्रीय बाजारों की सुस्त निर्यात मांग के कारण स्थानीय बाज़ारों में ग्वार के भावों में तेज़ी नहीं दिखाई दी l कमजोर अन्तराष्ट्रीय मांग के कारण स्थानीय ग्वार प्रोसेसिंग यूनिट भी ग्वार को ऊपर के भावों में खरीदी नहीं कर रही l वित वर्ष के आखिरी महीने कारण ग्वार गम की नयी विदेशी मांग अभी कम आ रही है l बाजार के जानकारों के अनुसार ग्वार की मांग के नए सौदे तेल उत्पादक कम्पनी नए वित् वर्ष से ही करेगी l हांलाकि ग्वार गम का निर्यात पहले से जारी सौदों पर जारी रहेगा l उसमे कोई कटोती नहीं होगी l अगर कच्चे तेल के दाम में ज्यादा उछाल आता है तो ग्वार के दामों में आगे बढ़ोतरी हो सकती है l अन्तराष्ट्रीय बाजरो में जारी व्यापारिक खीचतान का असर कच्चे तेल के दामो पर देखने को मिल सकता है l
आने वाले सप्ताह में भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे सैनिक तनाव का असर ग्वार की कीमतों पर देखा जा सकता है l वैसे इस तनाव का ग्वार से सीधा तो कोई सम्बन्ध नहीं है पर अगर विवाद बढ़ता है तो भारतीय रूपए में गिरावट देखी जा सकती है l जिससे निर्यातको के माल को निर्यात करने के खर्चे में बढ़ोतरी हो सकती है l इसका असर स्थानीय बाज़ार में ग्वार की कीमतों पर पड सकता है l
इस सप्ताह NCDEX पर ग्वार के भाव 19 मार्च के सौदे के लिए 4160 रूपए प्रति क्विंटल, BSE पर 29 मार्च के सौदे के लिए ग्वार के भाव 4178 रूपए प्रति क्विंटल, NCDEX पर स्पॉट के भाव 4200 रूपए प्रति क्विटल l इसी तरह NCDEX पर ग्वार गम के भाव 19 मार्च के सौदे के लिए 8325 रूपए प्रति क्विंटल, BSE पर 29 मार्च के सौदे के लिए ग्वार के भाव 8438 रूपए प्रति क्विंटल, NCDEX पर स्पॉट के भाव 8350 रूपए प्रति क्विटल के आस पास चल रहे है l स्थानीय मंडियों में ग्वार के भाव 4300 रूपए प्रति क्विटल व ग्वार गम के भाव 8500 रूपए प्रति क्विंटल के आस पास चल रहे है l
बाज़ार के जानकारों के अनुसार व्यापारी व स्टॉकिस्ट रबी की फसल की खरीदी की तैयारी में ध्यान दे रहे है l हो सकता है l कुछ स्टॉकिस्ट या व्यापारी ग्वार की बिकवाली कर के रबी के फसल के सौदे में चल जाये l ज्यादातर मार्च अप्रैल के महीने में गवार व ग्वार गम के भावों में तेज़ी दिखाई देती है l क्योंकि मार्च तक किसानी माल की नयी आवक बाज़ार में बंद हो जाती है व पुराना माल अपनी जगह लग जाता है l जिससे कि ग्वार की मिले खरीदी में आजाती है l वैसे तो ग्वार नीचे की तरफ 4000 रूपए प्रति क्विंटल का लेवल तोड़ने की स्थिति में नहीं है क्योंकी ग्वार के भाव को ग्वार चुरी व कोरमा का अच्छा सपोर्ट चल रह है l तक़रीबन 2500 रूपए प्रति क्विंटल के आस पास चुरी व 3300 रूपए प्रति क्विंटल के आप पास कोरमा बिक रहा है l
ग्वार के भावो पर आगे सोयाबीन के भावों में गिरावट का असर भी देखा जा सकता है क्योंकि ग्वार गम उद्योग का का उप उत्पाद ग्वार कोरमा पशु आहार में प्रोटीन घटक के रूप में सोया प्रोटीन की जगह काम में आता है l ग्वार कोरमा की विदेश में निर्यात मांग अच्छी है l ग्वार कोरमा में 48%-52 % तक प्रोटीन पाया जाता है l पिछले 3-4 साल से ग्वार गम के कमजोर भावों के बावजूद, ग्वार कोरमा के कारण ही ग्वार की कीमते निचे के स्तर पर मजबूत बनी हुयी है l
ज्यादा जानकारी के YOUTUBE के चैनल को सब्सक्राइब करे, ताकि ग्वार पर ताज़ा अपडेट के नए YOUTUBE विडियो आपको समय पर मिलते रहे l
ज्यादा जानकारी के YOUTUBE के चैनल को सब्सक्राइब करे, ताकि ग्वार पर ताज़ा अपडेट के नए YOUTUBE विडियो आपको समय पर मिलते रहे l
No comments:
Post a Comment