इस सप्ताह सुस्त व्यापर के कारण ग्वार के भावो पर बिकवाली का दबाब देखा गया है l बाज़ार व भाव वृद्धि के सारे कारक भाव वृद्धि के पक्ष में होते हुए भी ग्वार व ग्वार गम के भावों पर बिकवाली का दबाब बढ़ रह है. जनवरी तक जारी निर्यात के आंकड़ो के अनुसार ग्वार व ग्वार उत्पादों का निर्यात बढ़ा है l इस वर्ष अप्रैल-2018 से जनवरी-2019 तक 4,15,822 मेट्रिक टन ग्वार उत्पादों का निर्यात हुआ है l पिछले वर्ष इसी समय तक 4,06,152 मेट्रिक टन ग्वार उत्पादों का निर्यात हुआ था l
दूसरा महत्वपूर्ण कारक है कच्चे तेल की कीमतें l कच्चे तेल की कीमते पीछे तीन महीने की तिमाही में उच्चतम स्तर पर है l अभी ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 65.67 डॉलर प्रति बैरल है l कच्चे तेल की कीमते ग्वार की भावों के लिय एक महतवपूर्ण सूचक है l विश्व में जारी राजनैतिक खिंचतान में आगे भी कच्चे तेल के भाव ज्यादा रहने की उम्मीद है l
तीसरा महत्वपूर्ण कारक है अमेरिक में जारी तेल के कुओं की खुदाई l बैकर हूज रिग काउंट के आंकड़ो के अनुसार 1038 आयल रिग अमेरिका में सक्रिय है जो की पिछले साल इसी समय से 57 ज्यादा है ग्व्वर गम का सबसे ज्यादा उपयोग तेल के कुओ की खुदाई में होता है l इसके सिवाय ग्वार गम का उपयोग फ़ूड प्रोसस्सिग इंडस्ट्री में मुख्य रूप से होता है l
चौथा महत्पूर्ण कारक है ग्वार की घटती आवक ग्वार पुरे विश्व में केवल एक ही सीजन में ग्वार लगाया जाता है l जिसकी आवक नवम्बर महीने से सुरु होती है व मार्च आते आते एक दम कम हो जाती है l अभी किसानी ग्वार की आवक कम ही चल रही है l आने वाले 10-15 दिन में किसान रबी की फसल की कटाई में लग जायेंगे उसके बाद ग्वार की आवक बाज़ार में लगभग बंद हो जाएगी l
बाज़ार के जानकारों के अनुसार मंदे भावो पर ग्वार का व्यापर कम हो रहा है l इससे बाज़ार में सुस्ती छाई हुई है व बाज़ार खरीदी में नहीं है l ग्वार के निर्यात के नए सौदे नए वित्त वर्ष में होंगे l बाकी ग्वार व ग्वार गम के भाव फ़रवरी व मार्च महीने के निर्यात के आकड़ों पर भी निर्भर करेगे l अगर फ़रवरी महिने का निर्यात बढ़ कर आता है तो ग्वार व ग्वार गम के भावों को अच्छी सपोर्ट मिलेगी l
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ग्वार उत्पादन क्षेत्र में अलनीनो के प्रभाव से वर्षा सामान्य से कम रहने की उम्मीद है l अभी तो अनुमान है बाकी अगले वर्ष का ग्वार उत्पादन वर्षा के आगमन व वर्षा के वितरण पर निर्भर करेगा l आने वाले समय में अमेरिका व भारत के बीच जारी व्यापारिक गतिरोध का असर ग्वार गम पर देखा जा सकता है l अगर अमेरिका ग्वार गम के आयत पर ड्यूटी लगाता है तो ग्वार की किमत अन्तराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ सकती है l
इस सप्ताह NCDEX पर ग्वार के भाव 19 मार्च के सौदे के लिए 4150 रूपए प्रति क्विंटल, BSE पर 29 मार्च के सौदे के लिए ग्वार के भाव 4204 रूपए प्रति क्विंटल, NCDEX पर स्पॉट के भाव 4200 रूपए प्रति क्विटल l इसी तरह NCDEX पर ग्वार गम के भाव 19 मार्च के सौदे के लिए 8290 रूपए प्रति क्विंटल, BSE पर 29 मार्च के सौदे के लिए ग्वार के भाव 8387 रूपए प्रति क्विंटल, NCDEX पर स्पॉट के भाव 8371 रूपए प्रति क्विटल के आस पास चल रहे है l स्थानीय मंडियों में ग्वार के भाव 4200 रूपए प्रति क्विटल व ग्वार गम के भाव 8400 रूपए प्रति क्विंटल के आस पास चल रहे है l
ज्यादा जानकारी के YOUTUBE के चैनल को सब्सक्राइब करे, ताकि ग्वार पर ताज़ा अपडेट के नए YOUTUBE विडियो आपको समय पर मिलते रहे l
detail in english plz
ReplyDelete