ग्वार के भाव शुरुवाती आवक में काफी तेज चल रहे है । ग्वार उत्पादन क्षेत्र में खरीफ की बाकी कमोडिटी की तुलना में ग्वार का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा चल रहा है । भौतिक बाज़ार व वायदा बाज़ार दोनों में ग्वार और ग्वार गम दोनों के भाव तेज चल रहे है । वायदा बाज़ार में अगले महीनो के सौदे भौतिक बाज़ार से बढ़ कर चल रहे है , जो कि ग्वार व ग्वार गम की कीमतों के आगे भी तेज़ रहने का अच्छा संकेत है । कुछ लोग इस समाय मुनाफा वसूली की आशंका जता रहे है । लेकिन भौतिक पड़े माल के भाव जब वायदा बाज़ार में बढ़ कर मिल रहे है तो ग्वार को भौतिक बाज़ार की बजाय वायदा बाज़ार के ऊँचे सौदे में बिकेगा। मुनाफा वसूली से भी भौतिक बाज़ार में माल की आवक नहीं बढेगी ।
सरकारी आकंड़ो से अलग, ग्वार की आवक कमजोर फसल के कारण अभी कमजोर ही बनी हुई है । बाज़ार के जानकारों के अनुसार अभी प्रतिदिन ग्वार की आमदनी 60,000 बोरी के आस पास बनी हुयी है । ग्वार की थोड़ी बहुत आवक इस सप्ताह बढ़ सकती है । नहीं तो अगले सप्ताह दीवाली के कारण बाज़ार में ग्वार की आवक में कमी ही आएगी । ग्वार के बढ़ते भावों के कारण इस सप्ताह भी ग्वार की आवक नहीं बढेगी । क्योंकि कि किसान व छोटे गाँव स्तर के व्यापारी माल को ज्यादा से ज्यादा रोकने की कोशिश करेंगे । अभी के भावों में स्टॉकिस्ट बाज़ार से माल उठा रहे है ।
इस साल सिंचित क्षेत्र में शुरुवाती माल के काला व ज्यादा नमी का आने के कारण ये माल NCDEX के तय मानको पर NCDEX गोदामों में नहीं लगेगा । NCDEX के गोदामों में तय मानको के एक स्तर तक काले व नमी वाले माल को कीमतों में कटोती काट कर लेते है । लेकिन एक तय स्तर के बाद काले व नमी वाले माल को गोदामों में लगाते ही नहीं । जिससे बरानी क्षेत्र से आने वाले सूखे व अच्छे माल की कीमत बाज़ार में बढ़ कर मिलेगी । अभी बरानी क्षेत्र से ग्वार की आवक शुरू हुई है । बारानी क्षेत्र के अच्छे ग्वार की कीमत बाज़ार में ज्यादा आंकी जाएगी । अभी के बाज़ार के माहौल के अनुसार शुरुवाती 5-6 महीनो में ग्वार के भावों में मजबूती बनी रहेगी । उसके बाद अगर एक्सपोर्ट के आंकड़े अच्छे रहते है तो तेज़ी पुरे साल बनी रहेगी । बाज़ार के जानकारों के अनुसार दीवाली के आस पास तक ग्वार 5000 प्रति क्विंटल के आस पास पहुँच जायेगा । बाज़ार में आवक अभी भी कमजोर ही बनी हुयी है ।
कमजोर आवक के कारण ग्वार व ग्वार गम दोनों कमोडिटी के भाव में तेज़ी बनी रही है। स्टॉकिस्ट द्वारा खरीददारी व कमजोर आवक के कारण अगले सप्ताह भी भावों में तेज़ी बनी रहेगी । अच्छी गुणवत्ता ग्वार 400 रुपये प्रति क्विंटल के आस पास बिक रहा है । औसत गुणवत्ता वाला ग्वार 4300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव में बिक रहा है । बाज़ार में मानक गुणवत्ता वाली ग्वार गम 10100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव है । अंदरूनी इलाकों में ग्वार का भाव 4300 रुपये प्रति क्विंटल के आस पास है । वायदा बाज़ार में ग्वार के कारोबार में तेज़ी देखी जा रही है । एनसीडीईएक्स (नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड) में ग्वार बीज -10 एमटी के सौदे का कारोबार क्रमशः नवम्बर , दिसंबर व जनवरी माह के लिए 0.35 फीसदी या रूपये 16.5/100 किलो, 0.53 फीसदी या रुपये 25/100 किलो, 0.09 फीसदी या रुपये 4.5/100 किलो तेज़ी के साथ क्रमशः 4683, 4758, 4814 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर 108060, 36250, 870 खड़े सौदों के साथ व्यवसाय चालू ।
वायदा बाज़ार में ग्वार गम का कारोबार में भी तेज़ी देखी जा रही है । एनसीडीईएक्स (नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड) में ग्वार गम 5 एमटी के सौदे का कारोबार नवम्बर व दिसंबर महीने के लिए 0.57 प्रतिशत या 58 रुपये /100 किलो, 0.6 प्रतिशत या रुपये 62/100 किलोग्राम तेज़ी के साथ 10124, 10263 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर, 52665, 20390 खड़े सौदों के साथ कारोबार चालू है।
No comments:
Post a Comment