COPY PASTE

ग्वार की ज्यादा उपज देने वाली नयी संसोधित किस्म “सुपर X-7”

चैनल के सभी दर्शकों को नमस्कार, ग्वार के एक्सक्लूसिव युट्यूब चैनल पर सभी का स्वागत है l इस चैनल के माध्यम से आप सभी तक ग्वार से सम्बंधित ताज़ा जानकारी साझा करते रहेंगे l आशा है की आपके सहयोग व इनपुट से यह चेनल सभी के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा l चैनल को ज्याद से ज्यादा संख्या शेयर \ व लाईक करे l आप चैनल को सब्सक्राइब जरुर कर ले ताकि ग्वार पर ताज़ा जानकारी के नए विडियो आपको समय पर मिलते रहे l 

आज बाज़ार के अलावा ग्वार पर दूसरी जानकारी देता हूँ उसके बाद ग्वार के बाज़ार के बारे में विचार विमर्ष करेंगे l लगभग दो महीने बाद ग्वार की नयी बीजाई शुरू होगी l किसी भी फसल के लिए तीन महत्वपूर्ण कारक होना बहुत जरुरी है जमीन पानी व बीज l ग्वार उत्पादन क्षेत्र की जमीन में कोई विशेष सुधार नहीं हो सकता, पानी की निर्भरता बारिश व नहर पर है उसमे भी कोई मानव पोषित विशेष बदलाव नहीं हो सकता l तीसरा महत्वपूर्ण कारक है बीज l बीज में समय समय पर संशोधन व विकास होते रहते है l 

ग्वार की ज्यादा उपज देने वाली नयी संसोधित किस्म “सुपर X-7”   Guar, guar gum, guar price, guar gum price, guar demand, guar gum demand, guar seed production, guar seed stock, guar seed consumption, guar gum cultivation, guar gum cultivation in india, Guar gum farming, guar gum export from india , guar seed export, guar gum export, guar gum farming, guar gum cultivation consultancy, today guar price, today guar gum price, ग्वार, ग्वार गम, ग्वार मांग, ग्वार गम निर्यात 2018-2019, ग्वार गम निर्यात -2019, ग्वार उत्पादन, ग्वार कीमत, ग्वार गम मांग, Guar Gum, Guar seed, guar , guar gum, guar gum export from india, guar gum export to USA, guar demand USA, guar future price, guar future demand, guar production 2019, guar gum demand 2019

आज आपसे ग्वार की नयी किस्म सुपर X-7 के बारे में चर्चा करते है l यह एक संसोधित किस्म है l इस किस्म के पौधे की ऊँचाई सामन्यतया 80-100 सेमी के करीब होती है l यह किस्म सिंचित व असिंचित दोनों क्षेत्रो के लिय उपयुक्त है l खेतो में प्रदर्शन में पाया गया है की यह किस्म 85-100 दिन में पक कर तैयार हो जाती है l ग्वार की फसल में लगने वाले रोग बक्तरिअल ब्लाइट, अल्टरनेरिया ब्लाइट तथा जड़ गलन के लिए अत्यधिक सहनशील है l दानों का रंग मध्यम भूरे रंग का होता है l 

इस किस्म का उत्पादन खेत पर प्रदर्शन में 18-22 क्विटल प्रति हेक्टेयर के बीच आया है l यह किस्म देर से बुवाई व जल्दी बुवाई दोनों परिस्थितियों के लिए उपयुक्त है l पौधे में फलियों की संख्या ज्यदा व फलियों में दानो की संख्या ज्यादा होती है l सबसे विशेष बात यह एक साथ पकाने वाली फसल है l चुकी बुवाई का समय नजदीक है तो किसान अपने पास के डीलर से ये वैरायटी अभी से अडवांस बुकिंग करवाले l यह किस्म 2 किलो की पैकिंग में बिजाई के समय बाज़ार में उपलब्ध होगी l 

अगर बीज मिलने में दिकत हो रही है तो श्री गंगानगर नयी धान मंडी में शिव चौक के पास मनोजकुमार मुकेशकुमार नाम से खाद बीज की बहुत बड़ी डिस्ट्रीब्यूटरशिप है, इस दुकान पर ग्वार के बीज की सुपर X-7 किस्म मिल जाएगी l मोबाइल नंबर विडियो जानकारी में दिया हुआ है कमेंट सेक्शन में भी नंबर डाले हुए है l इनसे बात कर के इस किस्म के अपने बीज की एडवांस बुकिंग करवाले l ग्वार के इस किस्म के बीज को बाज़ार में नेचरलेंड सीड नाम की कंपनी बाज़ार में उपलब्ध करवा रही है l 

यह कंपनी बहुत बड़ी है l बीज के अलावा इस कम्पनी और भी बहुत कारोबार है तो हो सकता है किसानो व डीलर को सीधा जबाब न दे पाए फिर भी कंपनी के मार्केटिंग प्रबंधक श्री सुनील जी निठारवाल के नंबर निचे दिए हुए है l उनसे बात कर सकते है l बाकि आप कमेंट कर के मेरे से इसके बारे में पूछ सकते है l सुपर X-7 के अलावा यह कंपनी दूसरी फसलो व ग्वार की दूसरी वैरायटी या किस्म जैसे सुपर तुलछी, HG 2-20, HG-563, HG-365, RGC-936 आदि के बीज भी किसानों को उपलब्ध करवाती है l 

जमीन, पानी व बीज के अलावा किसान को ग्वार की खेती के लिए बेहतर सस्य क्रियाओं व बीजोपचार पर भी ध्यान देना चाहिए l रबी की फसल की कटाई के बाद गर्मी में खेत की गहरी जुताई कीट व रोग रोक थाम में बहुत ही अच्छे परिणाम देती है l किसान भाइयों को गर्मी में खेत की एक बार गहरी जुताई मिटटी पलटने वाले प्लोव हल से अवश्य कर देनी चाहिए l 

ग्वार व ग्वार गम पर ज्यादा जानकारी के YOUTUBE के चैनल को सब्सक्राइब करे, ताकि ग्वार पर ताज़ा अपडेट के नए YOUTUBE विडियो आपको समय पर मिलते रहे l


2 comments:

MATCHED CONTENT / SIMILAR NEWS