APEDA द्वारा जारी कृषि उत्पादों के निर्यात के आंकड़ों के अनुसार 4,65,705 मेट्रिक टन ग्वार उत्पादों का निर्यात हुआ है l जो की पिछले वर्ष से 15,977 मेट्रिक टन ज्यादा है l पिछले वर्ष फ़रवरी तक ग्वार उत्पादों का निर्यात 4,49,728 मीट्रिक टन हुआ था l ग्वार के कुल उत्पाद के निर्यात के हिसाब से यह एक वृद्धि है l लेकिन जनवरी तक आंकड़ों के विस्तार से व गहराई से आंकलन करते है ग्वार के मुख्य उत्पाद ( ग्वार गम ) के निर्यात में भारी गिरावट दर्ज की गयी है l
अप्रैल-18 से जनवारी-19 तक ग्वार कोरमा के निर्यात में 5020 मीट्रिक टन की गिरावट दर्ज की गयी है इस वर्ष ग्वार कोरमा का निर्यात 1,22,417 मेटरिक टन हुआ है पिछले वर्ष 1,27,437 मीट्रिक टन ग्वार कोरमा का निर्यात था l अप्रैल-18 से जनवारी-19 तक ग्वार गम पाउडर के निर्यात में 94,391 मीट्रिक टन की गिरावट दर्ज की गयी है l इस वर्ष ग्वार गम पाउडर का निर्यात 2,27,532 मेटरिक टन हुआ है पिछले वर्ष 3,21,923 मीट्रिक टन ग्वार गम पाउडर का निर्यात हुआ था l
हालांकि अप्रैल-18 से जनवारी-19 तक ग्वार स्प्लिट के निर्यात में 21,127 मीट्रिक टन की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है l इस वर्ष ग्वार स्प्लिट का निर्यात 65,867 मीट्रिक टन हुआ है पिछले वर्ष 44,740 मीट्रिक टन ग्वार गम स्प्लिट का निर्यात हुआ था l ग्वार गम पाउडर के निर्यात में गिरावट एक चिंता का विषय है l हालांकि ये विस्तृत आंकड़े सिर्फ जनवरी तक के ही है l अभी दो महिनें के विस्तृत आंकड़े आने बाकि है l जनवरी तक ग्वार उत्पाद में लगभग 80,000 मीट्रिक टन की गिरावट होना एक अच्छा संकेत नहीं है l
लगभग 73,200 मीट्रिक टन की ग्वार गम में गिरावट का अर्थ है लगभग 2,10,000 मीट्रिक टन या 21,00,000 बोरी( 100 किलो ) ग्वार की खपत कम होना l ग्वार कोरमा ग्वार गम प्रोसेसिंग का उप उत्पाद है l उसका निर्यात बढ़ने से गवार की खपात में कोई विशेष अंतर नहीं पड़ेगा l 21 लाख बोरी की खपत कम होने से ग्वार की मांग में काफी कमी आ सकती है l हालांकि इस वर्ष ग्वार के उत्पादन के काफी कमी दर्ज की गयी थी l
इस सप्ताह NCDEX पर ग्वार के भाव 20 मई के सौदे के लिए 4362 रूपए प्रति क्विंटल, BSE पर 30 अप्रेल के सौदे के लिए ग्वार के भाव 4368 रूपए प्रति क्विंटल, NCDEX पर स्पॉट के भाव 4342 रूपए प्रति क्विटल l इसी तरह NCDEX पर ग्वार गम के भाव 20 मई के सौदे के लिए 8755 रूपए प्रति क्विंटल, NCDEX पर ग्वार गम के स्पॉट के भाव 8753 रूपए प्रति क्विटल के आस पास चल रहे है l स्थानीय मंडियों में ग्वार के भाव 4400 रूपए प्रति क्विटल व ग्वार गम के भाव 9000 रूपए प्रति क्विंटल के आस पास चल रहे है l
No comments:
Post a Comment