एपेडा द्वारा जारी कृषि उत्पाद के निर्यात के आंकड़ो के अनुसार इस वर्ष फ़रवरी-2019 तक ग्वार के निर्यात में 14.81 % की बढोतरी हुयी है l इस वर्ष अप्रैल-18 से फ़रवरी-19 तक 4263 करोड़ रूपए का ग्वार उत्पाद निर्यात हुआ है पिछले वर्ष इसी समय के दौरान 3713 करोड़ रूपए का ग्वार उत्पाद निर्यात हुआ था l फ़रवरी तक इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले 550 करोड़ रुपये ज्यादा का ग्वार उत्पाद निर्यात हुआ है l
अभी तक फ़रवरी महीने के ही आंकड़े जारी हुए है मार्च महिने के आंकड़े आने अभी बाकी है l पिछले वर्ष के ग्वार की निर्यात की सही स्थिति का पात तो मार्च महीने के आंकड़ो के जारी होने के बाद ही पात चलेगा l मोटे तौर पर ग्वार के निर्यात में प्रति वर्ष बढ़ोतरी हो रही है l बेकर हुज के रिग काउंट के आंकड़ो के अनुसार अमेरिका में सक्रिय तेल की खुदाई की आयल रिग की संख्या में बढोतरी हो रही है l 5 अप्रैल तक जारी आंकड़ो एक अनुसार अमेरिका में 1025 आयल रिग सक्रिय है l जो की पिछले वर्ष इसी समय की गिनती से से 22 ज्यादा है तथा 29 मार्च 2019 को आयल रिग की पिछली गिनती से 19 ज्यादा है l
ग्वार एक निर्यात आधारित कृषि उत्पाद है लेकिन निर्यात के आंकड़ो के सिवाय यह डॉलर रूपए के कीमत का अनुपात, स्थानीय मांग, बाज़ार में उपज की आवक, वायद बाज़ार के भाव आदि कारको पर भी निर्भर करता है, भारतीय मौषम विभाग के अनुसार अलनीनो का प्रभाव धीर धीर कम हो रहा है l इस वर्ष फिर से एक अच्छे मानसून के आसार बन रहे है l बाकी मौषम विभाग मौषम के बारे में अपना पूर्वानुमान चुनाव आयोग व सरकार की अनुमति के बाद अगले सप्ताह में जारी करेगा l
पिछले सप्ताह एलनीनो के प्रभाव व बढे हुए निर्यात के आकड़ो के कारन ग्वार के भावो में तेज़ी देखि गयी थी इस सप्ताह भारतीय मौषम विभाग के पूर्वानुमान का असर आज ग्वार की कीमतों पर भी पड़ा है बाज़ार में ग्वार व ग्वार गम की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी है l NCDEX पर 20 मई के सौदे के लिए ग्वार के भाव 33.5 रूपए की गिरावट के साथ 4488 रुपये प्रति क्विटल व ग्वार गम के भाव 87 रूपए की गिरावट के साथ 9116 रूपए प्रति क्विटल के आस पास चल रहे है l
बाज़ार के जानकारों के अनुसार अप्रैल महिने में ग्वार के कारोबार में सुस्ती रहेगी l बाज़ार में ग्वार की आवक नगण्य या बहुत ही कम है क्योंकि किसान व व्यापारी रबी की उपज की बिक्री व खरीदी में व्यस्त है l निर्यात के नए आर्डर अभी नहीं मिलेगे क्योंकि नए वितवर्ष के आरम्भ में व्यापार में सुस्ती रहती है l भारत में लोकसभा चुनावों के कारण भारतीय बाज़ार में व्यापारिक गतिविधियाँ भी स्थिल है l
ग्वार व ग्वार गम पर ज्यादा जानकारी के YOUTUBE के चैनल को सब्सक्राइब करे, ताकि ग्वार पर ताज़ा अपडेट के नए YOUTUBE विडियो आपको समय पर मिलते रहे l
ग्वार व ग्वार गम पर ज्यादा जानकारी के YOUTUBE के चैनल को सब्सक्राइब करे, ताकि ग्वार पर ताज़ा अपडेट के नए YOUTUBE विडियो आपको समय पर मिलते रहे l
No comments:
Post a Comment