ग्वार के किसान ग्वार की उपज से मुनाफा कैसे कमाए ? किसान मेहनत कर के ग्वार की फसल लेता है , अच्छी फसल होने के बाद भी किसान को कई बार मुनाफा नहीं मिलता l इस विडियो में बताया गया है की किसान ग्वार की फसल से अच्छा लाभ कैसे कमाए l ग्वार के किसान ग्वार की फसल को एक नार्मल फसल की तरह लेते है l ग्वार एक औधोगिक फसल है l, ग्वार की खेती व बेचान सावधानी से करना चाहिय l किसान जितना ध्यान रखेंगे उनको उतना ही फायदा होगा l ग्वार की कीमतों में लगातार उतर चढाव होते रहते है l कई बार किसान को अपनी फसल का उचित दाम नहीं मिलता l
No comments:
Post a Comment