इस सप्ताह कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने कृषि उत्पादों के निर्यात के आरंभिक आंकड़े जारी किये । इन आंकड़ों के अनुसार भारत ने अप्रैल 2018 से दिसम्बर 2018 तक 3,72,816 MT ग्वार गम व दुसरे ग्वार उत्पादों का निर्यात किया है । जो की पिछले साल अप्रैल 2017 से दिसम्बर 2017 के निर्यात से 7332 MT ज्यादा है । अप्रैल 2018 से दिसम्बर 2018 के बीच निर्यात किये गए ग्वार गम व दुसरे ग्वार उत्पादों की कीमत 3437 करोड़ भारतीय रुपयों या 492 मिलियन अमेरिकी डॉलर है । पिछले साल इसी समय के दौरान भारत ने 365487 MT ग्वार गम व दुसरे ग्वार उत्पादों का निर्यात किया था । पिछले साल निर्यात किये गए ग्वार गम व दुसरे ग्वार उत्पादों की कीमत 2951 करोड़ भारतीय रुपए या 458 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी । भारतीय ग्वार गम प्रोसेसिंग उद्योग व ग्वार किसानों के लिए यह एक अच्छा व सकारात्मक समाचार है । पिछले चार वर्षों से ग्वार गम व दुसरे ग्वार उत्पादों का निर्यात प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा है। यहाँ पर ध्यान देने लायक बात यह है कि इन आंकड़ों में ग्वार गम, ग्वार चुरी, ग्वार स्पलिट, ग्वार ग्वार कोरमा सभी का निर्यात शामिल है । विस्तृत आंकड़े जारी होने के बाद विस्तार से विश्लेषण करेंगे ।
ग्वार गम व दुसरे ग्वार उत्पादों का निर्यात तेल व प्राकृत गैस के कुओं की खुदाई की नयी गतिविधियों तथा पशु आहार प्रोटीन की मांग के साथ बढ़ता जा रहा है । विश्व में कच्चा तेल व गैस का उत्पादन अपने उच्चतम स्तर पर है । कच्चे तेल उत्पादक देश जैसे इराक, सीरिया, लीबिया, इरान, वेनिजुयेला में राजनैतिक उथल पुथल के कारण कच्चे तेल की सप्लाई कम हो गयीए है । अमेरिका व अन्य सहयोगी देशो में कच्चे तेल व प्राकृत गैस की खुदाई का कार्य प्रगति पर है ।
अप्रैल 2018 से दिसम्बर 2018 तक 372816 MT ग्वार गम व अन्य ग्वार उत्पादों का निर्यात |
सोयाबीन उत्पादक देशो से सोयाबीन उत्पादन के संभावित कम उत्पादन से ग्वार चुरी कोरमा की एक्सपोर्ट की डिमांड बहुत ज्यादा है । कम उत्पादन की सम्भावना के कारन भारतीय सोयाबीन बाज़ार में भी तेज़ी चल रही है । 2 फ़रवरी को जारी बैकर हुज रिग काउंट के आंकड़ों के अनुसार 1045 तेल खुदाई की रिग संयुक्त राज्य अमेरिका में सक्रिय है । जो की पिछली साल के मुकाबले 99 ज्यादा है । बैकर हुज सक्रिय रिग काउंट की संख्या तेल की खुदाई की सेवा व रसायनों की मांग का मानक है । बैकर हुज रिग काउंट के आंकड़े हर सप्ताह जारी करता है ।
सुस्त व्यापारिक गतिविधियों के कारण स्थानीय मंडियों व वायदा बाज़ार में ग्वार व ग्वार गम दोनों कमोडिटी के के भाव में मंदी बनी हुईं है। अच्छी क्वालिटी का ग्वार 4300 रुपये प्रति क्विंटल के आस पास बिक रहा है । औसत गुणवत्ता वाला ग्वार 4200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव में बिक रहा है । बाज़ार में मानक गुणवत्ता वाली ग्वार गम दाल का भाव 8500 रुपये प्रति क्विंटल है । अंदरूनी इलाकों में ग्वार का भाव 4100 रुपये प्रति क्विंटल के आस पास है । वायदा बाज़ार में ग्वार के कारोबार में कमजोरी देखी जा रही है । एनसीडीईएक्स (नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड) में ग्वार बीज -10 एमटी ग्वार गम के अनुबंध का व्यवसाय 3% के लोअर सर्किट के बाद बाद बंद है
No comments:
Post a Comment