COPY PASTE

ग्वार व ग्वार गम के भावों में इस सप्ताह निर्यात की मांग से तेज़ी रहेगी

पिछले सप्ताह ग्वार व ग्वार गम की कीमतों में तेजी दिखाई दी बीएसई ( बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ) पर ग्वार के वायदे सौदे की लिस्टिंग के बाद में पिछले सप्ताह में ग्वार सीड व ग्वार गम की कीमतों मजबूत बनी रही l बाजार के जानकारों के अनुसार यह तेजी निर्यात में वृद्धि होने के कारण हुई है l साथ में पिछले सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों में भी काफी वृद्धि हुई है l क्रूड आयल पिछले तीन महीने के उच्चतम स्तर 66.25 डॉलर/ बैरल के उच्चतम स्तर पर पहुँच गे है l कच्चे तेल की कीमतें ग्वार की कीमतों को सीधा प्रभावित करती है l क्योंकि ग्वार का प्रयोग कच्चे तेल और प्राकृत गैस की खुदाई में ड्रिलिंग  केमिकल के रूप में होता है l


बाजार के जानकारों की माने तो बाजार में ग्वार की आवाज बहुत कम रह गई है l अभी गवार की आवक बाजार में और भी कम रहेगी आने वाले दिनों में कमजोर आवक का प्रभाव ग्वार और ग्वार गम की कीमतों में देखने को मिल सकता है l बाजार के जानकारों के अनुसार बीएसई पर लिस्टिंग के बाद में ग्वार के व्यापार में वृद्धि हो रही है l वायदा व्यापार में बीएसई ग्वार के वायदा व्यापार में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे बढ़ा रहा है l पिछले सप्ताह ग्वार के कुल वायदा व्यापार का 36 परसेंट मार्केट शेयर बीएसई ने प्राप्त कर दिया है l बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) अपनी तकनीक व कम ट्रांजैक्शन कीमत के कारण अपना वॉल्यूम बढ़ा पा रही है l


एनसीडीईएक्स वायदा व्यापार अगले महीने यानी कि मार्च के सौदे में शिफ्ट हो गया है l मार्च में एनसीडीईएक्स पर ग्वारगम-5 मेट्रिक टन के सौदे के 67,700 ओपन इंटरेस्ट पर काम हो रहा है, वही ग्वार सीड में 10 मेट्रिक टन के वायदा सोदे का कारोबार 1,08,260 ओपन इंटरेस्ट का हो रहा है l थोड़ा बहुत व्यापार अप्रैल के सौदे में भी धीरे धीरे बढ़ रहा है l एनसीडीईएक्स पर ग्वार गम 5 मेट्रिक टन के वायदे का कारोबार मार्च के सौदे में 8426 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर हो रहा है l वन्ही ग्वार सीड 10 MT  मार्च का सौदा 4229 Rs/100 क्ग्भव पर हो  रहा है l 


स्थानीय बाजारों में हाजिर में ग्वार गम ₹8500 प्रति क्विंटल तथा ग्वार ₹4300 प्रति क्विंटल के भाव पर बिक रहा है l ग्वार की आवक स्थानीय बाजार में कम होने के कारण हाजिर बाजार में ग्वार के भाव में मजबूती है l अंतरराष्ट्रीय बाजारों में  कच्चे तेल के उत्पादन घटने के कारण कच्चे तेल के भाव में तेजी है l अगर यह तेजी आगे भी जारी रहती है तो अमेरिका में तेल उत्पादन  की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी जिससे ग्वार गम की मांग पढ़ सकती है l ग्वार गम निर्यात होने वाला एक महत्वपूर्ण कृषि उत्पाद है l प्रतिवर्ष 3,000 से ₹3500 करोड़ भारतीय रुपए की ग्वार गम का निर्यात होता है l निर्यात के आंकड़ों में और भी बढ़ोतरी हो रही है। ग्वार हुआ ग्वार गम की कीमतों में इस सप्ताह भी तेजी रहने की उम्मीद है धीरे धीरे ग्वार की आवक में कमी हो रही है l 

No comments:

Post a Comment

MATCHED CONTENT / SIMILAR NEWS